नौशेरा के जंगलों में लगी भयानक आग

452

जम्मू के नौशेरा के जंगलों में भयानक आग लगी है  आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं लगा. आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है हर वर्ष आग से जंगलों को धधकना पढ़ता है और इससे लाखों की वन संपत्ति का तो नुकसान होता ही है साथ वन्य जीव भी मर जाते हैं फिलहाल विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है आग के लगने के पीछे एक कारण स्थानीय लोग भी होते हैं। अक्सर लोग भी आग लगाते हैं ताकि जंगल में नया घास उग सके जोकि लोगों की कमाई का साधन नहीं बनता है आप को बता दे की यह जिस इलाके में आग लगाई है वो सेना के पास वाला इलाके है इस इलाके से कुछ ही दुरी पर सेना का कैंप भी है और आग तेज़ी से बडती जा रही है