हिमाचल बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, 20 घायल

358


प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस शिमला से टिक्कर जा रही थी कि फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिमला से चालीस किलोमीटर दूर HRTC की बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई . हादसा ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर छैला के पास हुआ है. यहां हिमाचल बस खाई में गिर गई और घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है सूत्रों के अनुसार कि बस में 27 लोग सवार थे. बस हाईवे से लगभग 600 से 700 मीटर नीचे खाई में जा गिरी और बस के परखच्चे उड़ गए हैं.मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची गई ,राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. फिलहाल अभी तक बस खाई में कैसे गिरी इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता हैं

.