हिमाचल के सोलन में अवैध निर्माण तोड़ने की निगरानी करने वाले अधिकारी को होटल के मालिक ने गोली मार दी थी

495

 

 हिमाचल प्रदेश के सोलन में  एक अवैध गैस्ट हाउस को गिराने गई टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की टीम पर मालिक दवारा गोली मार कर  एक असिस्टेंट टाउन प्लानर की हत्या कर दी।
 पुलिस ने  1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है जो आरोपी  युवक के  बारे में जानकारी
देगा  है।