देश की राजधानी फिर हुई शर्मशार, एक बार फिर की गयी नाबालिग के साथ हुई हैवानियत

465
Photo for representation only.
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा इलाके में एक  छठी क्लास में पढ़ने वाली  9 साल की मासूम नाबालिग को स्कूल से लौटते हुए एक नाबालिग ने अपनी गन्दी नियत का शिकार बनाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया….दरसल भलस्वा थाना इलाके की रहने वाली 9 साल की मासूम बच्ची हर रोज़ की तरह मंगलक वाल भी स्कूल से अपने घर जा रही थी कोई साधन ना मिलने की वजह से वह पैदल ही रही थी की तभी एक 14 -15 साल का लड़का आया और लड़की को घर छोड़ने की बात कहने लगा लड़की के मना करने पर उसने कहा की वक उसी तरफ जा रहा है और उसको जनता भी है… इस बहकावे में लड़की को फसा कर अपनी साइकिल में बिठा लिया और मौक़ा पाते ही भलस्वा झील के पास सुनसान जगह देख कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा…जिसके बाद लड़की की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उसको पेट में दर्द और ब्लीडिंग भी हो रही है…
आस पास के लोगो और परिजनों का आरोप है की पुलिस ने कई घंटे बीत जाने के बाद भी शाम तक कोई कार्यवाही नहीं करी  जब भीड़ इकट्ठा हुई और हंगामा शुरू होता देख पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए भेजा  दिया  हैं