पंजाब में बसों का किराया बड़ा , 6 पैसे प्रति किलोमीटर के दर में वृद्धि

407

पंजाब सरकार ने डीजल के मूल्यों में लगातार होती वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने बसों के किराए में 6 पैसे प्रति किलोमीटर के दर में वृद्धि की है, जिससे आम किराया 1.04 रुपए से बढ़कर 1.10 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है।
इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। सरकार द्वारा बसों के किराए में 4 महीने के भीतर यह दूसरी बार वृद्धि की गई है। अब ए.सी. बसों का किराया 1.26 रुपए से बढ़ कर 1.32 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है, जोकि आम किराए से 20 फीसदी ज्यादा है। लग्जरी बस में सफ़र करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1.98 रुपए का भुगतान करना होगा, जो कि आम बस के किराए की अपेक्षा 80 प्रतिशत अधित है। बस के किराए में किया गया यह बदलाव जून से ही लागू कर दिया गया है।