5 माह के भीतर वैष्णो देवी माँ के दरबार में पहुंचे 33.59 लाख श्रद्धालु

553

इस वर्ष के पहले पांच महीनों में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी के मंदिर में कुल 33,59,239 श्रद्धालुओं हाजिरी लगा चुके हैं वहीं पिछले वर्ष 5 महीनों के भीतर 31,78,667 श्रद्धालु मां के दरबार हाजरी लगाई थी ।
यानी वर्ष 2017 के मुकाबले इस वर्ष में मई माह तक 1,80,572 अधिक श्रद्धालु मां के दरबार आ चुके हैं और श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। वर्तमान में देशभर से रोजाना 30 से 35 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटरा पहुंच रहे हैं।