रविवार को सिरसा के हिसारीया बाजार में हुई दिनदहाड़े गुंडागर्दी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि इनमें से 9 युवकों की आज हिसारीया बाजार में ही पुलिस ने परेड करवाई। मौका-ए-वारदात से लेकर पूरे बाजार में परेड करवाते हुए इन युवकों को ठीक उस स्थान तक लाया गया जहां वे एकत्रित हुए थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर भी उनके साथ साथ चलते रहे। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वारदात में संलिप्त अन्य लोगों की भी शिनाख्त हो गई है । उन्हें भी पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस प्रकार की गुंडागर्दी का यह पहला ही मामला था। मामूली कहासुनी से विवाद बढ़ गया और दुकानदार पर हमला करने के लिए आरोपी पक्ष के करीब 20 लोग आए थे। हाथों में हथियार लहराते हुए इन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही इस वारदात का खुलासा कर दिया और 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी । बदमाशी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । फिलहाल जांच चल रही है ,अन्य आरोपी भी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
गौरतलब है कि रविवार को सिरसा में अति व्यस्त हिसारिया बाजार में करीब डेढ़ दर्जन लोग हथियार लहराते हुए एक दुकानदार पर हमला करने आए थे। सिरसा में इस प्रकार की गुंडागर्दी का यह पहला मामला था। इसको लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश था। पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए ही इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की और इन लोगों को गिरफ्त में ले लिया।