दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 34 इलाके में एक एक्सपोर्ट कंपनी में दोपहर करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में सैकड़ों वर्कर काम कर रहे थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है।
दरअसल, दोपहर 12 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर 34 इलाके में जैस्मीन एंटरप्राइजेज नाम की एक्सपोर्ट कंपनी जिसमें जूतों के सोल बनाने का काम किया जाता है, उसमें भीषण आग लग गई है। जिसके बाद दमकल विभाग के अलग-अलग स्टेशनों से लगभग 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचने से पहले ही कंपनी के कर्मचारियों और आसपास की फैक्ट्रियां के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहे।
आग ना फैलने की एक बड़ी वजह यह भी रही कि कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की और फैक्ट्री में रखे करोड़ों रुपए के माल को स्वाहा होने से बचा लिया। आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।