जल वितरण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम का एसडीओ सस्पेंड

449

शिमला में जल संकट बढता जा रहा हैं शिमला में  जल वितरण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सस्पेंड करने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि समय सारिणी का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी । सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उच्च स्तरीय कमेटी के सदस्यों से शिमला शहर में पानी की आपूर्ति व वितरण की समीक्षा भी की।