पंचकूला के 6 साल के आरुष का उल्टा पढ़ने में ‘द इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में नाम दर्ज

436

पंचकूला के 6 साल के आरुष जैन ने ‘द इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करवाया है। आरुष इंग्लिश के शब्दों को पल भर में उल्टा पढ़ लेता है। जहां 6 साल की कम उम्र में बच्चे ठीक से पढ़ना- लिखना भी नहीं जानते, वहां आरुष ने शब्दों को उल्टा पढ़ने में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है।

केजी क्लास के आरुष को ‘यंगेस्ट टू प्रोनाउनस इंग्लिश वर्ड्स इन रिवर्स पैटर्न’ से नवाजा गया है। आरुष के टीचर्स का कहना है कि वह पढ़ाई में भी काफी तेज है। उसे दुनिया के सभी देशों की राजधानियां का भी पता हैं।

आरुष के माता-पिता अपने बेटे पर काफी गर्व महसूस करते हैं और अब वह आरुष का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की चाहत रखते हैं।