ह‍िमाचल प्रदेश में लैंडस्‍लाइड से आफत, बंद हो गया नैशनल हाइवे 5

412

हिमाचल प्रदेश में इन द‍िनों भूस्‍खलन की वजह से स्‍थ‍ित‍ि ब‍िगड़ी हुई है। बार‍िश और भूस्‍खलन की वजह से कई मार्गों में आवाजाही बंद है। बता दें क‍ि मंंगलवार की सुबह प्रदेश के भट्टाकुफर में भी भूस्‍खलन हुआ ज‍िसके बाद नैशनल हाइवे 5 का रास्‍ता बंद हो गया।

नैशनल हाइवे 5 बंद होने से यहां आवाजाही ठप है। बस, ट्रक और कारों की लंबी कतार इस मार्ग में द‍िख रही है। रास्‍ता बाध‍ित होने की वजह से यातायात मार्ग में पर‍िवर्तन क‍िया गया है। यहां ट्रैफ‍िक को संजैली और ललका बाजार की तरफ से मोड़ा जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश के चम्‍बा जिले में कुछ समय पहले भूस्‍खलन के बाद लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। यहां के कई मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा था। बता दें कि मौसम व‍िभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बार‍िश के संकेत द‍िए हैं। व‍िभाग ने भूस्‍खलन को लेकर अलर्ट भी जारी क‍िया है।