रक्षामंत्री की पाकिस्तान को कड़ी चेतवानी, कहा भारतीय सेना हर करवाई के लिए तैयार

393
file photo

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। रक्षामंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सीजफायर करना बंद नहीं किया गया तो पड़ोसी देश को इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए भारत चुप है और इस त्यौहार का सम्मान करता हैं लेकिन हमारे सैनिकों के हाथ बंधे नहीं हैं। भारतीय सुरक्षा बल दुश्मनो के हर वार का मुँह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब हैं कि पाकिस्तान पिछले 2-3 दिनों से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाक फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं सोमवार को पाकिस्तानी आर्मी ने भारत को गीदड़ भभकी दी कि जब डिप्लोमेसी (कूटनीति) फेल होती है तभी जंग होती है। पाक सेना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी डिफैंस और शांति की कोशिशों को हमारी कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। हालांकि पाक आर्मी ने यह भी कहा कि भारत के साथ किसी प्रकार की जंग की फिलहाल कोई संभावना नहीं है क्योंकि दोनों ही देश परमाणु हथियार सम्पन्न हैं।