सिद्धू ने की केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा से मुलाकात

323

पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा सांस्कृतिक मामलों के केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा के साथ मीटिंग करके जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट के नए सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द मुकम्मल करने पर जोर दिया गया, जिससे केंद्र द्वारा इस संबंधी होने वाली देरी के कारण जलियांवाला बाग की शौर्यगाथा संबंधी अप्रैल 2019 में शताब्दी समारोह करवाने के प्रस्तावों की परवानगी में देरी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग भारत की एकता का प्रतीक है और इस पवित्र स्थान के रख-रखाव और प्रबंधन की जिम्मेदारी ट्रस्ट द्वारा निभाई जाती है। सिद्धू ने कहा कि चूंकि जलियांवाला बाग के प्रबंधन का काम चलाना ट्रस्ट की जिम्मेदारी है इस कारण इस ट्रस्ट के कार्यकाल पूरा कर चुके सदस्यों की जगह नए नियुक्त होने वाले तीन सदस्यों की नियुक्ति जल्द की जाए जिससे शताब्दी समारोह की अग्रिम तैयारियों में कोई रुकावट न आए क्योंकि इस समारोह संबंधी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करन वाले इस ट्रस्ट से प्रस्तावों की मंजूरी अपेक्षित है और नये सदस्यों की नियुक्ति के बाद ही यह ट्रस्ट अपना काम-काज कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि हमने जलियांवाला बाग के यादगारी समारोह बड़े पैमाने पर मनाने को ध्यान में रखते हुए 20 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पहले ही केंद्र को दिए हुए हैं जिससे विश्व और खासकर भारत की नई पीढ़ी को मुल्क की आजादी की खातिर जानें कुर्बान करने वाले महान योद्धाओं की बलियों से परिचित करवाया जा सके। केंद्रीय मंत्री द्वारा सिद्धू को भरोसा दिया गया कि नए तीन सदस्यों की नियुक्ति एक हफ्ते के अंदर-अंदर कर दी जाएगी और इसके उपरांत तुरंत ट्रस्ट की मीटिंग करवाई जाएगी जिससे भारत की एकता के प्रतीक के तौर पर जाने जाते जलियांवाला बाग की शौर्यगाथा संबंधी यादगारी समारोह की तैयारियों के प्रस्तावों की प्रक्रिया को समय पर मुकम्मल किया जा सके।