मलेशिया के प्रत्यर्पण से इंकार के बाद जाकिर नाइक ने वहां के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

489

वांछित विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक ने शनिवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की. जाकिर नाइक की लीगल टीम ने शनिवार को हुई इस मुलाकात की फोटो रविवार को जारी की है. यह मुलाकात महातिर मोहम्मद के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मलेशिया जाकिर नाइक को भारत नहीं भेजेगा.

भारतीय जांच एजेंसियों ने नाइक पर लगे आरोपों के कारण मलेशिया से उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी. पहले कुछ खबरें आई थींं कि जाकिर नाइक को भारत भेजा जा सकता है. लेकिन, बीते शुक्रवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘जाकिर नाइक जब से मलेशिया आया है, उसने यहां कोई समस्या पैदा नहीं की हैै. इसके अलावा जाकिर केे पास मलेशिया की स्थाई नागरिकता है. इसलिए उसे भारत को नहीं सौंपा जाएगा.’

नाइक पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था. 2016 में दर्ज इस मामले के बाद उसने भारत छोड़ दिया था और तब से वह मलेशिया में ही रह रहा है. अपने प्रत्यर्पण की खबरों को अाधारहीन बताते हुए नाइक ने कहा था कि भारत में निष्पक्ष सरकार बनने पर वह खुद ही वापस लौट आएगा.