हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला किया है। उन्होंने इस बार सिद्धू पर उनका गला खराब हाेने के बहाने हमला किया। उन्होंने सिद्धू के गले में तकलीफ होने का कारण और खराब हुए गले को ठीक करने का नुस्खा भी बताया है। विज ने कहा है कि सिद्धू का गला पाकिस्तान नामक जहर के कारण हुआ है।
अनिल विज ने ट्वीट किया और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है, ‘पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान का बार-बार गुणगान करने से नवजोत सिद्धू का गला खराब हो गया है। यदि वह 108 बार भारत माता की जय बोलेंगे तो पाकिस्तान नाम के जहर का असर खत्म हो जाएगा और उनका गला ठीक हो जाएगा।’
विज ने सिद्धू पर कसा तंज, कहा- गला ठीक करने के लिये सिद्धू को 108 बार भारत माता की जय बोलनी होगी https://t.co/XDRjXPLh29
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 8, 2018
बता दें कि अपने भाषण की खास अौर बेबाक शैली के लिए मशहूर सिद्धू का गला कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान ताबड़तोड़ जनसभाआें को संबोधित करने के कारण खराब हो गया। डॉक्टरों ने उनको पूरी तरह आराम करने को कहा। डॉक्टरों ने तीन से पांच दिनों तक कुछ भी बोलने से मना किया, अन्यथा उनकी आवाज जाने का खतरा बताया। सिद्धू की आवाज अब बिल्कुल ठीक है। सिद्धू ने खुद बताया है कि वह पूरी तरह ठीक हो गए हैं और कल चंडीगढ़ आएंगे।
बता दें कि राज्य के कई जिले में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करते-करते अपनी आवाज खोने की कगार पर पहुंच गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब डॉक्टरों ने उन्हें तीन से पांच दिन कंप्लीट रेस्ट की सलाह दी थी । बताया जाता हे कि डॉक्टरों ने कहा कि अब यदि अधिक बोला तो उनकी आवाज जा सकती है। इसके बाद शुक्रवार को सिद्धू ने खुद अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह अब ठीक हैं। नवजोत सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘ अब पूरी तरह ठीक हूं। तीन रातों के आराम ने अद्भूत काम किया है और मैं फिट व बेहतर महसूस कर रहा हूं। चौथे रात का आराम भी काफी काम करेगा। कल चंडीगढ़ लौटूंगा।’
वीरवार को एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सिद्धू के बीमारी के बारे में खुलासा किया था । जानकारी के अनुसार सिद्धू के खून के कई परीक्षण किए गए और डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। सिद्धू संपूर्ण जांच और स्वास्थ्य रिकवरी के लिए एक अज्ञात स्थान पर चले गए। उन्हें सांस लेने के अभ्यास करवाया जा रहा है। साथ ही, फिजियोथेरेपी के साथ विशेष दवाएं दी जा रही हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि लगातार हेलीकॉप्टर और विमान यात्रा करने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। वह पहले ही एंबोलिज्म (धमनी में खून का थक्का जमना या हवा का बुलबुला बनना) के लिए उपचार करवा रहे थे। उन्हें कुछ साल पहले अत्यधिक हवाई यात्रा करने के कारण डीप वेन थ्रोबोसिस (डीवीटी) का सामना करना पड़ा था।
डॉक्टरों के अनुसार, सिद्धू को लिरिंगजाइटिस (गले की बीमारी, वोकल कार्ट) नामक बीमारी हो गई है। इसे लेकर उन्हें पांच दिनों तक एकदम चुप रहने की सलाह डाक्टरों ने दी है। बता दें कि दो सप्ताह से पंजाब व भारत से लेकर पाकिस्तान तक में अपनी तेज तर्रार भाषण शैली तथा अपने सियासी विरोधियों पर कमेंट करने को लेकर सिद्धू सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बिंदु बने हुए हैं।
श्री करतारपुर साहिब कोरीडोर के निर्माण को लेकर पाकिस्तान में नींव का पत्थर रखने को लेकरक आयोजित समारोह में शिरकत करके लौटने के बाद सिद्धू मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कमेंट करके बुरे फंस गए हैं। कांग्रेस ने उन्हें पाकिस्तान से लौटने के बाद तेलंगाना व राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए भेज दिया था। तेलंगाना में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ उन्होंने बयान दे दिया कि उनके कैैप्टन तो राहुल गांधी हैं, अमरिंदर नहीं। इसके बाद सिद्धू कांग्रेसियों के निशाने पर चल रहे हैं।
चिकित्सा विशेषज्ञ इसे इस रूप में देखते हैं जब शरीर उत्साह से भरा हो और दिमाग तथा शरीर लगातार तेज बोलने को लेकर प्रेरित कर रहा हो और गला आपका साथ न दे तो इसे लिरिंगजाइटिस की बीमारी कहते हैं। यानी शरीब व दिमाग नहीं थका लेकिन गला थक गया। दोनों से बीच तालमेल खराब होने से यह बीमारी होती है।
पिछले दिनों भी विज ने नवजाेत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था। उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए हमला किया था। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी प्रहार किया था। उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिलने के लिए भी सिद्धू की आलोचना की थी।