फतेहाबाद के हिसार रोड पर पावर ग्रिड में रविवार देर रात सीबीआई की दो विशेष टीमों ने पावर ग्रिड परिसर में स्थित उपमहाप्रबंधक शिवकुमार बंसल के निवास पर छापा मारा। शिवकुमार बंसल पर गांव धांगड़ के छोटूराम ने गाड़ी लगाने के बदले डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए सीबीआई को इस मामले की शिकायत दी थी। छोटूराम इस मामले में 60 हजार रुपये की रकम पहले ही उपमहाप्रबंधक बंसल को पहुंचाने की बात कह रहा है।
बताया गया है कि छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम को घर से तीन लाख रुपये की नकदी बरामद हुई जबकि कमरे की अलमारी से आधा किलो सोना बरामद करने की भी सूचना है। सीबीआई टीम का नेतृत्व डीएसपी आरएस गुंजन ने किया। इस मौके पर सीबीआई इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र भी टीम में शामिल थे। हालांकि सीबीआई से इस मामले की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार धांगड़ निवासी छोटूराम की दो गाड़ियां पहले ही पावर ग्रिड में टैक्सी सर्विस के लिए लगाई हुई हैं। इसमें वो अपनी तीसरी गाड़ी भी लगाना चाहता था, इसके लिए उसने पावर ग्रिड में उपमहाप्रबंधक शिव कुमार बंसल को आवेदन दिया। छोटूराम का आरोप है कि उपमहाप्रबंधक बंसल ने उसकी गाड़ी लगाने की एवज में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी पहली किस्त के रूप में साठ हजार रुपये उसे दे दिए और मामले की सूचना चंडीगढ़ में सीबीआई के दफ्तर में जाकर की। इसके बाद सीबीआई की विशेष टीमों ने उपमहाप्रबंधक के घर में दबिश देकर पैसा व सोना बरामद किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपमहाप्रबंधक के घर से तीन लाख रुपये की नकदी व आधा किलो सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं। सीबीआई टीम उपमहाप्रबंधक शिवकुमार बंसल को अपने साथ ले गई है और सीबीआई कार्यालय में ही उससे पूछताछ कर रुपये व सोने के स्त्रोत के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
उधर मामले में फतेहाबाद पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी होने से इंकार किया है। डीएसपी धर्मवीर पूनियां से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीबीआई टीम अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने फतेहाबाद पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। उनके द्वारा किसी भी रेड की औपचारिक जानकारी हमारे पास नहीं है।
फतेहाबाद में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में डीजीएम पद पर तैनात अधिकारी शिव कुमार को सीबीआई अदालत ने रिश्वत के मामले में 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। डीजीएम पर पहले से ही लगाई गई गाड़ी के कांट्रेक्ट को बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप हैं, जिसके बाद सीबीआई ने रविवार देर शाम शिवकुमार को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सेक्शन-सात, करप्शन के तहत मामला दर्ज किया था।
आरोपी शिव कुमार बंसल को सोमवार को सीबीआई ने विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।