सांपला में बोले पीएम मोदी, देश का नाम आगे रखने में हरियाणवियों का मुकाबला नहीं

344
Prime Minister Narendra Modi. File Photo

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहतक के सांपला में पहुंच चुके हैं. सांपला में प्रधानमंत्री दीनबन्धु सर छोटूराम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम सांपला के राजीव गांधी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान उन्होंने कहा कि वो हरियाणा की धरती को प्रणाम करते हैं. पीएम ने कहा कि देश का नाम आगे रखने में हरियाणवियों का मुकाबला नहीं.

रैली के मंच पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद हैं. बता दें कि चौ. छोटूराम के नाती और केन्द्रीय मंत्री चौ. बीरेन्द्र सिंह पिछले कई महीने से प्रधानमंत्री से इस प्रतिमा के अनावरण के लिए सम्पर्क में थे.

इस समारोह को लेकर पूरे हरियाणा की नजर सांपला पर टिकी हुई है, क्योंकि चौधरी छोटूराम के नाम पर सभी राजनैतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. 2004 में तत्कालीन सीएम ओमप्रकाश चौटाला पाकिस्तान के लाहौर से चौ. छोटूराम से जुड़े सामान गढी-सांपला लेकर आए थे और यहां पर उनकी यादगार में एक संग्रहालय का निर्माण कराया था.

इसके बाद कांग्रेस सरकार आई तो तत्कालीन सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने संग्रहालय का नवीनीकरण कराया गया और इसका विस्तार किया गया. अब भाजपा सरकार भी चौधरी छोटूराम के नाम पर एक भव्य आयोजन करने जा रही है. देखना ये होगा कि प्रदेश की राजनैतिक पार्टियों को इसका कितना सियासी नफा-नुकसान होता है, क्योंकि अब चौधरी छोटूराम के सिद्धांतों को लेकर प्रदेश की सभी राजनैतिक पार्टियों में होड़ शुरू हो रही है.