नोटबंदी पर सिद्धू का मोेदी पर हमला, कहा- ‘गरीबों के बारे सोचना था तो पहले 200 का नोट निकालते’

280
Navjot Singh Sidhu .File Photo

नोटबंदी के 2 साल बीत जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसके चलते कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि मोदी साहिब को गरीब लोगों की इतनी ही फिक्र थी तो 2000 का नोट निकालने की बजाए पहले 200 का नोट निकालते।

सिद्धू ने कहा कि गरीब जनता का नोटबंदी के कारण बुरा हाल हुआ है, जबकि काला धन तो अभी भी वापस नहीं आ सका है। मोदी साहिब ने रात के अंधेरे में नोटबंदी का तुगलकी फरमान जारी किया था। सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण अमीर व्यक्ति और अमीर होता गया जबकि गरीब आदमी की कमर टूट गर्इ।

2014 में मोदी लहर नही बल्कि गरीब पर कहर थी। 93% भारत की इकॉनमी इनफॉर्मल है, इनमे वो सभी शामिल है जो काम करते है लेकिन टैक्स नही भरते, मोदी सरकार ने इससे अपने NPA खड़े किए। 90 लाख करोड़ रुपए जो काला धन बताया गया है वो अभी भी विदेशों में है, यह काला धन उनकी करंसी यानी कि उनके डॉलर और पोंड को स्ट्रांग कर रहे है । सिद्धू ने कहा कि जब तक नीरव मोदी, चौकसी, माल्या जैसे लोगों को नही पकड़ा जाएगा तब तक ये काला धन कैसे वापिस आएगा, इनके वकील भाजपा के बड़े नेताओ के बच्चे है।