नगर निगम चंडीगढ़ के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने 9 ट्रक रेहडिय़ां उठाईं

456

चंडीगढ़ शहर में जगह जगह स्ट्रीट वेंडर्स ने कब्जा किया हुआ है स्ट्रीट वेंडर्स अपना कोई भी सामान बांध और छोड़कर चले जाते हैं जिससे शहर की बदसूरत लगने लगता हैं इसी को देखते हुए नगर निगम चंडीगढ़ के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने पीजीआई रोड एवं सेक्टर  22 के आउटर हिस्सों-बस स्टैंड के सामने, अरोमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में चलाये गये अभियान में भारी मात्रा में सामान उठाकर जब्त किया गया।

टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर सुनील दत्त के अनुसार स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा बांधकर छोड़े गए सामानों को कुल 9 ट्रकों में लादकर ले जाया गया। इस दौरान किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
सामानों को एनफोर्समेंट विंग के औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1के स्टोर में जमा कर दिया गया। इन सामानों में रेहडिय़ां आदि शामिल हैं। अभियान में एनफोसर्टमेंट विंग के कुल  9 सब इंस्पेक्टर और अन्य संबंधित स्टाफ शामिल थे। बताया जाता है कि यह कार्रवाई निगम के ज्वाइंट कमिश्नर के आदेश से की गई।

गौरतलब हैं कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के अनुसार दुकानदार अपना कोई भी सामान बांध और छोड़कर नहीं जा सकता है, क्योंकि यह स्थल उन्हें केवल अपनी दुकानदारी के समय के लिए अलाट किये जाते हैं।