SCO के मंच पर मोदी की पाकिस्तान राष्ट्रपति से मुलाकात, 10 सेकेंड हुई ‘बात’

359

भारत और पाकिस्तान ने पहली बार पूर्ण सदस्य के रूप में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. चीन के चिंगदाओ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के सत्र को संबोधित किया और आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया.

इस दौरान एससीओ सदस्य देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. जिसके बाद मंच पर एक दिलचस्प तस्वीर नजर आई. दरअसल, जिस वक्त एससीओ के मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति से मिल रहे थे, उसी दौरान वहां पीछे से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे राष्ट्रपति ममनून हुसैन पहुंच गए. जैसे ही ममनून हुसैन पीएम मोदी के करीब पहुंचे, वह भी उनकी तरफ बढ़ गए.

पीएम मोदी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बीच महज 10 सेकंड की बातचीत हुई. जिसमें पीएम मोदी ही हुसैन से बातचीत करते दिखे. हालांकि, ममनून हुसैन ने पहले मोदी की तरफ हाथ बढ़ाया था, जिसके बाद पीएम मोदी ने उनके प्रति गर्मजोशी दिखाई.