रेप के दोष‍ियों को पहले मारी गोली, फि‍र क्रेन से लटका दिया

559

यमन की राजधानी सना में रेप के तीन दोषियों को सरेआम पहले गोली मारी गई फिर चौराहे पर क्रेन से लटका दिया गया। इन 3 दोषियों ने 10 साल के बच्चे मोसाद सलेह अल मोथाना का पहले रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक दोषियों को इस तरह सजा दिए जाने के पीछे का मकसद है कि कोई दूसरा अपराधी ऐसा करने से पहले हजार बार सोचे। हालांकि ऐसी सजा का पहले भी विरोध होता रहा है।