बारिश ने देश के कई राज्यों में जबरदस्त कोहराम मचाया हुआ है। गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बारिश से हालात बेहद खराब हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश के कारण अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने देहरादून में बुधवार को भी भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून में सभी सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी गई है।