डकैती के पांच आरोपियों को पकडऩे में हरियाणा पुलिस जीन्द की डिटेक्टिव स्टाफ को मिली बड़ी कामयाबी

444

पंचकूला -11 अगस्त- हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री बी एस सन्धू द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के उदेश्य से दिये गये निर्देशों की अनुपालना करते हुये आज हरियाणा पुलिस जीन्द की डिटेक्टिव स्टाफ  ने डकैती करने के पांच अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी । 

प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जीन्द़ डिटेक्टिव स्टाफ  को गुप्त सूचना मिली थी कि सफीदो के शीला खेड़ी गांव के स्टेडियम के पास डकैती करने के इरादे से कुछ शातिर अपराधी छिपे हुये है जिस पर डिटेक्टिव स्टाफ  ने बिना देरी किये अपनी टीम के साथ मिलकर पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान बिटटु उर्फ पोला गांव राजपुरा भैण,  सुमीत उर्फ मन्नी गांव राजपुरा भैण, कृष्ण उर्फ बाबा नाहर कालोनी जींद, सचिन ओम नगर जींद, निशांत उर्फ विक्की पटियाला चौक जींद के रूप में हुई है ।                             
 प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों से कब्जे से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार, 4 देसी पिस्टल व 17 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं । पूछताछ के दौरान उपरोक्त अपराधियों ने हरियाणा के विभिन्न जिलों सहित जींद में 6 लाख रूपये, रेवाड़ी में दो लूट की घटना जिनमें एक दस लाख व दूसरी 12 लाख, , करनाल में 45 लाख, नारनौल में 10 लाख रूपये की लूट करने की वारदात को स्वीकार किया है ।                         

प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत हरियाणा तथा पंजाब में अलग-अलग कुल 29 मामलें दर्ज है। जिसमें बिटटु के खिलाफ 10, सुमीत के खिलाफ 2, कृष्ण उर्फ बाबा के खिलाफ 7, सचिन के खिलाफ 6, निशांत के खिलाफ 4 मामलें दर्ज है । उपरोक्त अपराधियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा ताकि अन्य वारदातों का भी पता लगाया जा सके ।