राम रहीम के सुरक्षा गार्ड ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

381
Dera Sachs Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh. File Photo

गुरमीत राम रहीम के सुरक्षा गार्ड ने सिरसा में आत्महत्या कर ली. मृतक राम सिंह हरियाणा पुलिस का पूर्व जवान था. पंचकूला हिंसा के बाद राम सिंह को हरियाणा पुलिस से निष्कासित किया था. राम सिंह ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने मृतक राम सिंह के शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक राम सिंह शक्कर मंदोरी का रहने वाला था.