रेवाड़ी के गुडयानी में दवा लेने आई महिला पर बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इन युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की और उसके अपहरण की कोशिश की. महिला द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी उसे चाकू मारकर वहां से फरार हो गए.
महिला ने तीन युवकों पर वारदात को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं. वहीं प्रदीप नाम के एक आरोपी को पीड़ित महिला पहचानती है. आरोपी प्रदीप बिजली निगम में लाइनमैन है. कुछ दिन पहले भी आरोपी प्रदीप पीड़ित महिला को अकेले देख उसके घर में घुस गया था. उस दौरान भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद आरोपी को घर से बाहर निकाल दिया था.
वहीं सूचना मिलने के 6 घंटे बाद कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित महिला को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के बयानों पर पुलिस ने प्रदीप और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो आरोपी जल्द ही उनकी गिरफ्त में होंगे.