फतेहाबाद में युवकों की गुंडागर्दी, बच्ची की दवाई लेने आए व्यक्ति को जमकर पीटा

321

फतेहाबाद के पालिका बाजार स्थित मोबाइल मार्केट में कुछ युवकों की गुंडगर्दी की तस्वीरें सामने आई है. जहां कुछ युवकों ने एक बाइक सवार व्यक्ति पर हमला कर दिया. हमले की पूरी घटना एक दुकान में लगें सीसीटीवी मे केद हो गई. कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार एक दुकान के पास आ कर रुकता है और पीछे से तीन नकापोश युवक आते हैं और बाईक सवार व्यक्ति को थप्पड़ मुक्कों पीटना शुरू कर देते है.

फिलहाल पुलिस के पास मामले कोई शिकायत नहीं है. थाना प्रभारी रिछपाल ने कहा कि शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति बाजार अपने बच्चों की दवाई लेने आया हुआ था.

इस दौरान उसे मोबाईल मार्किट में काम के लिए पहुंचा. जब वह अपना काम पूरा कर मोबाईल मार्किट से वापस लौट रहा था तो पीछे से तीन नकापोश युवकों ने उस पर एक के बाद एक थप्पड़ मुक्कों से हमला कर दिया. आरोपी युवक बाइक सवार को लगातार पीटते हुए वहां से फरार हो गए.