मोहाली नगर निगम की मंगलवार को हाउस बैठक में लाखो रूपये के विकास कार्यो के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने और निगम में कर्मचारियों की नई भर्ती को लेकर भी प्रस्ताव सर्वसमिति से पारित कर दिए गए,लेकिन इससे पहले निगम की ओर से शहर के पार्कों में खोले जा रहे, ओपन जिम व विकास कार्यों के उद्घाटन के क्रेडिट को लेकर अकाली व कॉग्रेस में तीखी नोक झोक भी हुई।
मोहाली नगर निगम की हाउस बैठक मंगलवार को मेयर कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर- 68 स्थित निगम भवन में की गई,बैठक में 17 प्रस्ताव का एजेंडा लाया गया और सभी प्रस्ताव सर्वसमिति से पारित कर दिए गए। बैठक की शुरुआत में लोगोवाला ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चाँद पूरी और पार्षद कमलजीत रुब्बी की माता की अचानक निधन को लेकर दो मिनट रख कर श्रदांजली अर्पित की गई.बैठक में 18 प्वाइंट्स पर निगम की ओर से 112 सीसीटीवी कैमरे लगाने और डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के लिए प्रतिमाह दिए जाने वाले चार्जेज नई दरों से लागू करने पर प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इसके अलावा कर्मचारियों के प्रस्तावों को भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
बेशक एक मिनट में 9 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई थी,लेकिन निगम की ओर से शहर के पार्कों में खोले जा रहे ओपन जिम व विकास कार्यों के उद्घाटन के क्रेडिट को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा पार्षद अरुण शर्मा ने सीनियर डिप्टी मेयर रिश्व जैन पर उन्हके वार्ड में आकर विकास कार्यो करने का आरोप लगाए शर्मा ने मामले में सीनियर डिप्टी मेयर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की,लेकिन इसे नहीं माना गया।,वही पार्षद आरपी शर्मा ने शहर के पार्कों में खोले जा रहे,ओपन जिम के उद्घाटन करने को लेकर पंजाब के पशु पालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को भी जमकर कोसा। इसको लेकर अकाली व कॉग्रेस में तीखी नोक झोक भी हुई ।
भाजपा के पार्षद अरूण शर्मा ने कहा की कांग्रेस के सीनियर डिप्टी मेयर ऋषभ जैन की ओर से दुसरे के वार्डो में विकास कार्यों का उद्घाटन करने का कोई अधिकार नहीं है,जैन अपने अधिकारों से बाहर जाकर काम कर रहे है।
अकाली दल के पार्षद आरपी शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड में ओपन जिम बनवाने के लिए सारी मेहनत उन्होंने की लेकिन मंत्री जी आकर उद्घाटन कर निकल गए। अगर उद्घाटन करना ही था तो कम से कम उन्हें तो बता दिया होता। शर्मा ने कहा कि सिद्धू जो कर रहे है गलत है।
वही जब इस मामले को लेकर सीनियर डिप्टी मेयर ऋषभ जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा की जानबूझ के ऐसा नहीं किया है,लेकिन अकाली भाजपा पार्षदों ने बेबजह हगामा कर माहौल ख़राब करने की कोशिश की है,जिन ने भविष्य में ऐसा न करने की बात कहीं।
बैठक के बाद मेयर कुलवंत सिंह ने कहा की हाउस बैठक में सभी अन्य प्रस्ताव सर्वसमिति से पारित कर दिए गए। जिसमे नगर निगम में दर्जा तीन के 106 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर हरी झंडी दे दी गई है। वहीं शहर 18 प्वाइंट्स पर निगम की ओर से 112 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे,जबकि आवारा पशुओ के मामले को लेकर अगली बैठक में कमिश्नर से डिटेल से रिपोर्ट मांगी जाएगी । इसके साथ साथ शहर के छोटे मोटे विकास कार्यों को भी हरी झंडी दी गई।
वहीं बैठक में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के लिए प्रतिमाह दिए जाने वाले चार्जेज नई दरों से लागू करने पर प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।