हम पार्टी सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के फैसले का सम्मान करते हैं- दुष्यंत चौटाला

644
Dushyant Chautala. File Photo

इनेलो कार्यकारिणी में बड़े फेरबदल और इनसो के भंग किये जाने के बाद हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया के सामने बयान दिया है। करनाल में पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जो भी फैसले लिये हैं हम उनका स्वागत करते हैं।

उन्होने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को पार्टी से संबंधित हर फैसले लेने का अधिकार है। उन्होने् जो भी फैसले लिये हैं वो सोच समझकर लिए हैं। इसलिए मैं उनके फैसलों का स्वागत करता हूं।

पोस्टर से संबंधित एक सवाल का जबाव देते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है। अगर पार्टी की तरफ से नोटिस दिया जाएगा तो मैं उसका जवाब दूंगा।