इनेलो कार्यकारिणी में बड़े फेरबदल और इनसो के भंग किये जाने के बाद हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया के सामने बयान दिया है। करनाल में पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जो भी फैसले लिये हैं हम उनका स्वागत करते हैं।
उन्होने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को पार्टी से संबंधित हर फैसले लेने का अधिकार है। उन्होने् जो भी फैसले लिये हैं वो सोच समझकर लिए हैं। इसलिए मैं उनके फैसलों का स्वागत करता हूं।
पोस्टर से संबंधित एक सवाल का जबाव देते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है। अगर पार्टी की तरफ से नोटिस दिया जाएगा तो मैं उसका जवाब दूंगा।