इनैलो अब टूट के कगार पर: विज

335
Anil Vij .File Photo

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनीपत जिले के बड़ी गांव में लगने वाली रेल कोच फैक्टरी से राज्य के 10 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसका निर्माण कार्य 163 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिस भी कार्य को शुरू करती है, उसी को हमेशा कांग्रेस के लोग एवं भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वयं की घोषणा बता देते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की घोषणा मात्र से प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, बल्कि कार्य शुरू होने से रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने की है। विज ने इनैलो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘घर टूटता है तो दुख होता है परंतु पार्टी टूटती है तो सबको अच्छा लगता है’। उन्होंने कहा कि इनैलो अब न केवल टूट की कगार पर है, बल्कि पारिवारिक झगड़ा भी बढ़ता जा रहा है। परिवार के बच्चे अब जवान हो चुके हैं और वे किसी भी प्रकार की तानाशाही सहन नहीं कर सकते हैं।