गत 7 अक्तूबर को गांव कीरतपुर के पूर्व सरपंच के परिवार को लुटेरों ने गन प्वाइंट पर बंधक बना कर नकदी व लाखों के सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए थे। वारदात में शामिल पांचों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपियों को कालका कोर्ट में पेश किया जहां 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी अनुसार सरपंच और उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया था कि पांचों नकाबपोश में से एक कि आवाज पहचान ली है और गांव के मंदीप है बाकी उसके साथी है। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी मनदीप को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मनदीप की मोबाइल लोकेशन सरपंच के घर पर पाई गई। मनदीप ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया और वारदात में शामिल बाकी आरोपियों का काबू कर लिया।
आरोपियों ने किए कई अहम खुलासे
डी.सी.पी. अभिषेक जोरवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच सैक्टर-26 इंचार्ज अमन कुमार की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ सिन्टू (27) कीरतपुर निवासी, सुभाष चन्द्र(26) गांव खेड़ावाली, थाना पिंजौर निवासी, अवतार सिंह(20) गांव खेड़ावाली, थाना पिन्जौर निवासी, मनीष (19) गांव कीरतपुर, थाना पिंजौर निवासी व बलविन्द्र (19) गांव गरिडा, थाना पिन्जौर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने नानकपुर पैट्रोल पम्प लूट, खुहवाला पैट्रोल पम्प लूट, नानकपुर शराब ठेका लूट, चरनियां पैट्रोल पम्प लूट, चरनियां ठेका शराब लूट, समेत गरिडा पट्रौल पम्प लूट का पुछताछ के दौरान अहम खुलासे किए हैं।
क्या था मामला
गांव कीरतपुर के पूर्व सरपंच जसविन्द्र सिंह के घर में 5 नकाबपोश लोगों ने घुसकर परिवार को बन्धक बनाकर सरपंच पर हमला कर दिया था। पुलिस को पूर्व सरपंच ने बताया था कि रविवार रात करीब 10 बजे गोहाना इनैलो की रैली से घर पहुंचा तो 5 नकाबपोशों ने जिनके हाथ में गन व पंच थे ने घेर लिया और 2700 रुपए देने को कहा। नकाबपोशों ने कहा कि परिवार को अदर बंद कर रखा है।
इसके बाद सरपंच के सिर पर पंच से हमला कर बाथरूम में बंद कर दिया। सरपंच ने बताया कि उसने मदद के लिए शोर मचाया परंतु उसके परिवार वाले किसी तरह से दरवाजा काटकर बाहर निकले और बाथरूम से बाहर निकाला। सरपंच ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश उसके घर से 70 हजार नकद और लाखों के सोने के जेवर ले गए।