पैसों के लेन- देन को लेकर बहन ने सगे भाई को उतारा मौत के घाट

289
Photo for representation only.

जो हाथ हमेशा भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए उठते हैं, आज उस बहन ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। जी हां, फरीदबाद से दिल को दिहला देने वाला यह मामला सामने आया है, जहां एक बहन द्वारा अपने ही सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई।इस मामले मेें हत्या की वजह पैसों का लेन- देन बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि यूपी के मुरादनगर का रहने वाला 30 वर्षीय त्रिलोकी पिछले कुछ समय से अपनी बहन और जीजा के पास फरीदबाद में रह रहा था। पांच साल पहले उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था और तब से ही वह बहने के पास रहता था।

बता दें कि मृतक त्रिलोकी ने गांव मे अपनी जमीन बेची थी। जिसमें से उसने बहन और जीजा को 7.25 लाख रुपए उधार दिये थे। इसके बाद वो पैसों को लेकर अपनी बहन और उसके बच्चों से मारपीट करता था। जिससे तंग आकर उसकी बहन ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बहने को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।