रोहतक के कबूलपुर गांव में अपने ही परिवार के 7 लोगों को जहर देकर हत्या करने वाली सोनम की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सोनम को 16 अक्तूबर को फांसी होनी थी। सोनम ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार से भी जबाव मांगा है।
कबूलपुर के रहने वाले सोनम और नवीन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का गोत्र एक होने के कारण उनके परिवार वाले इसके खिलाफ थे। दोनों पर दबाव बनाया जा रहा था कि दोनों एक दूसरे से अलग रहें। इसी कारण सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दोनो भइयों, दो बहनों, दादी सहित परिवार के सात लोगों की जहर देकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में सोनम और नवीन सहित उनके दोस्त को गिरफ्तार किया था। ट्रायल कोर्ट ने 2014 में तीनों को दोषी करार दिया था। जिसके बाद तीनों ने सुप्रीमकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। हाईकोर्ट ने सजा बरकरार रखी थी, फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।