चरखी दादरी : बेकाबू हो गड्ढे में पलटी कार, शादी समारोह में जा रहे 2 युवकों की मौत

232
Photo for representation only.

चरखी दादरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. कार सवार चार युवक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. तभी दादरी-लोहारू रोड पर गांव बिरही कलां के पास संतुलन बिगड़ने से कार गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए.

ये हादसा देर रात तिवाला मोड पर हुआ. चारों कार सवार युवक हांसी से दादरी शादी में आए थे. मृतक अमन और नितेश के शवों को दादरी के सरकारी अस्पताल में रखा गया है. देर रात ही डीएसपी प्रदीप नैन और सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.