मोहाली में ऑगनवाडी वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा खोल दिया हैं ऑगनवाडी वर्करों ने फेज 7 स्थित कैबनिट मंत्री बलबीर सिंह सिद्ध की कोठी घेराव किया और ज़ोरदार प्रदर्शन किया। मौक़े पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा लेकिन ऑगनवाडी वर्करों ने प्रदर्शन जारी रखा। ऑगनवाडी वर्करों ने बलबीर सिंह सिद्धू ने ज्ञापन लेकर मांगे मानने का अस्वाशन दिया ।