गमाडा की ओर से मोहाली आईटी सिटी में स्कीम के तहत 753 रिहायशी प्लांटों का ड्रा वीरवार को निकाला गया। लेकिन ड्रा के दौरान ही हंगामा हो गया।लोगों ने कहा कि गमाडा ने पैसे बनाने के लिए हर केटागरी में प्लांटों की जानकारी पब्लिश की लेकिन अब कई केटागरी में प्लांट ही नहीं है। लोगों ने कहा कि ड्रा में किसी तरह की पारदर्शिता नहीं रखी गई है। ड्रा में 100 से लेकर 500 गज के प्लांट रखे थे जिसमे 16274 आवेदन मिले थे।