हरियाणा पुलिस द्वारा जिला कुरुक्षेत्र में लगभग 20 लाख रुपये की 1506 पेटी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी ।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा ने धौखे से सरकारी टैक्स बचाकर बिना किसी परमिट के 1506 पेटी शराब स्टोर मे रखी बरामद करके 3 आरोपियो के खिलाफ कारवाई करते हुऐ 2 आरोपियो को काबू किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस की अपराध बशाखा एक को सूचना मिली थी कि गाँव समसीपुर मे भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब का स्टोर बनाया हुआ है तथा शराब का ठेकेदार अपने साथियो के साथ मिलकर यू पी , बिहार मे शराब सप्लाई करता है। पुलिस ने अवैध रुप से रखी कुल 1410 पेटी शराब व 96 पेटी बीयर बरामद की है। पकडी गई शराब मे अलग अलग मार्का की 132 पेटी अंग्रेजी , 1235 पेटी देसी शराब व अलग अलग मार्का की 96 बोतल बीयर सब ठेका के पीछे बने गौदाम से बरामद की हैं और 3 आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए 2 आरोपियो को मौका से काबू किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान बलराज उर्फ राजा वासी सौंगरी जिला कैथल व दीपक उर्फ दीपू वासी गाँव जखौली जिला कैथल के रुप मे हुई है। मामले का मुख्य आरोपी ठेकेदार मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । उपरोक्त आरोपियो को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उनको एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।