पीडीपी अटल बिहारी की देन बोले पीडीपी के मिडिया सेल राजौरी इंचार्ज ताहिर लोन,. महबूबा मुफ्ती ने जो कहा वो सही , केंद्र के इशारों पर जम्मू कश्मीर में हो रही राजनीति में उथल पुथल

295

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने राजौरी प्रेस क्लब में आज एक पत्रकारों वार्ता की इस दोरान पीडीपी जिला अदक्ष अजीज़ मिर्ज़ा के इलावा राजौरी पीडीपी के तमाम वर्कर मोजूद रहे , पत्रकारों वार्ता में में पीडीपी जिला अध्यक्ष ने कहा की जिस तरह की खबरे सामने आ रही है वो गलत है हम लोग सब पीडीपी के साथ है और हमारा कोई भी सदस्य यह नेता कही भी नहीं जा रहा है इस के इलावा उन्होंने ने कहा की महबूबा मुफ़्ती ने जो ब्यान दिया है उन्होंने सही कहा है की अगर दिल्ली ने पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की तो जम्मू कश्मीर में सलाहूद्दीन पैदा होंगे, उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार के इशरो पर काम हो रहा है इस लिए केंद्र को जम्मू कश्मीर में पीडीपी पार्टी में कोई दखल नहीं करनी चाहिए उन्होंने इस के साथ साथ कहा की हम सब महबूबा जी के साथ है हमारे राजौरी एम् एल ए ने पार्टी वर्कर मीटिंग की है और उन्होंने कहा है की हम सब उनके साथ है वही पीडीपी के नेता ताजीम डार ने कहा की हम राजौरी जिले के ही बात करते है उन्होंने कहा राजौरी पूँछ के लोगो ने पीडीपी के लिए बहुत सी कुर्बानिय दी है इस लिए यहाँ के लोग पीडीपी के साथ है उन्हों कहा की पीडीपी और भाजपा का जम्मू कश्मीर गठबंधन एक एतहासिक फेसला था और सब लोग इस बात मानते भी है उन्होंने कहा की कोई भी पीडीपी से नाराज़ नहीं है और पीडीपी पार्टी हमारा घर है और घर में छोटी मोटी बाते होती रहती है

वही पीडीपी की पत्रकारों वार्ता के दोरान पीडीपी मिडिया सेल के इन्चार्ज़ ताहिर लोन ने चोकाने वाला ब्यान दिया उन्होंने कहा की जम्मू में अगर हिंदुओं का वोट बीजेपी को मिला तो श्रीनगर और लेह में मुसलमानों का वोट पीडीपी और अन्य पार्टी को मिला उन्होंने कहा की लोगों के भले के लिए मुफ़्ती ने एक फैसला लिया और जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन हुआ ताकि यहाँ की जनता को लाभ मिल सके, उन्होंने कहा 1986 के अंदर नेशनल कांग्रेस और कांग्रेस ने एक बड़ी गलती की थी उसके बाद ही सलाहूद्दीन का जन्म हुआ उन्होंने कहा फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर में लोगों को मरवाया और अपनी हुकूमत जम्मू कश्मीर में बनाई कांग्रेस के साथ मिलकर, उसके बाद ही जम्मू कश्मीर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हुआ जो आज भी जारी है उन्होंने कहा कि आज तक जम्मू कश्मीर में जो हालात पैदा हुए हैं उसके जिम्मेदार फारुख अब्दुल्ला हैं वही उन्होंने अटल बिहारी का नाम लेते हुए कहा की पीडीपी को अगर किसी ने जम्मू कश्मीर में जिंदा किया तो वह अटल बिहारी बाजपेयी है अटल बिहारी ने ही जम्मू कश्मीर में पीडीपी का जन्म करवाया है उन्होंने कहा की हमारे जो भी नेता है तो अगर वो यहाँ से भाग कर किसी और पार्टी में जाते है तो उसका जिमेदार कोन होगा उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर में अगर सरकार गिरी तो उसका जिमेदार केंद्र है केंद्र के कहने पर ही जम्मू कश्मीर में सियसत चलाई जा रही है