लुधियाना : लुधियाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस पार्टी ने गुरदासपुर व पठानकोट में हत्या, बैंक डकैती, पैट्रोल पंप लूट व लुधियाना में भी लूट की वारदातों में वांछित भगौड़े गैंगस्टर को उसके दो साथियों सहित गिरफतार कर लिया। आरोपी गुरप्रीत बाबा गैंगस्टर गिरोह का सदस्य है तथा इन दिनों लुधियाना के जमालपुर एरिया में किराये के मकान में रह रहा था तथा साहनेवाल क्षेत्र में रात के समय राहीगरों से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने इसके कब्जे से हथियार, गोली सिक्का व 270 ग्राम हैरोइन भी बरामद की है। आरोपी की पहचान अवतार सिंह उर्फ मन्नु चीमा निवासी थाना काहनूवाल जिला गुरदासपुर के तौर पर हुई है। जबकि उसके साथी जगजीत ङ्क्षसह जगगी व सरबजीत ङ्क्षसह उर्फ साजन निवासी शिमालपुरी लुधियाना भी काबू में आए है।