लुधियाना-जालंधर : जालंधर पुलिस और थाना लामबड़ां पुलिस द्वारा कुख्यात सुखा कहलवां गैंग के 6 सदस्यों को लूटमार की वारदाताओं को अंजाम देने के आरोपों में गिरफतार किया है। पुलिस ने गिरफतार किए गए बदमाशों से 7 पिस्तौल, तेजधार हथियार, एक कार और 250ग्राम नशीले पाउडर भी बरामद किए है। फिलहाल पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ जारी है।
जालंधर देहात के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनको गिरफतार किया है। यह सुखा कहलवां की हत्या के उपरांत उसके गैंग को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे।