मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने आठ दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट आयें हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने अपने दौरे को सफल बताते हुए कहा कि इजराइल और यूके में भारत विशेषकर हरियाणा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। उन्हों ने बताया कि प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने इजराइल में सुरक्षा , खेती , सूक्ष्म सिंचाई और बागवानी जैसे विषयों पर अध्यनन किया। वहीँ एग्रो सम्मिट में भी भाग लेने का अवसर मिला। यूके में निवेशकों के साथ बैठकें हुई जिन में कई एमओयू साइन किये गए। उन्हों ने बताया कि यूके के लोग निवेश और तकनिकी आदान प्रदान के लिए हरियाणा आना चाहतें हैं। मुख्यमंत्री ने आशा प्रकट कि की यह दौरा प्रदेश के आर्थिक विकास में सहायक होगा ,उद्योग व् रोजगार के अवसर बढ़ेगें।