पूर्व आईजी का करोड़पति बेटा चोरी के आरोप में हुआ अरेस्ट

382

ब्रिटेन के म्यूजियम से भारत लाई गई 1.6 मिलियन वर्ष पुराने अस्त्र की ओल्डवॉई हैंडेक्स रेपलिका (प्रतिकृति) की चोरी के आरोप में कोस्ट गार्ड में आईजी के पद से सेवानिवृत्त एमएस रात्रा के बेटे उदय रात्रा (55) को गिरफ्तार किया है। सीआईएसएफ की टीम को करीब 20 दिन तलाश के बाद आरोपी की सूचना मिली तो उसने शुक्रवार को साउथ एवेन्यु थाना पुलिस की मदद ली।

पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम के पटौदी स्थित मऊ गांव से दबोचकर रेपलिका बरामद कर ली। उदय के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले भी मामले दर्ज हैं।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि 24 जून को नेशनल म्यूजियम से 1.6 मिलियन वर्ष पुरानी प्रतिकृति चोरी हो गई थी। इसे 2014 में ब्रिटिश म्यूजियम से भारत लाया गया था। म्यूजियम की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ अधिकारियों ने अपने स्तर पर छानबीन की तो चोरी की एक सीसीटीवी फुटेज मिली। उसमें एक व्यक्ति रेपलिका चुराता दिखा।

उसी तारीख व समय की रजिस्टर में एंट्री जांची गई तो आरोपी के नाम का पता चला। उसने अपना पता पटौदी लिखा था। सीआईएसएफ की टीम वहां गई, लेकिन आरोपी तक नहीं पहुंच गई। इसके बाद शुक्रवार को म्यूजियम के अधिकारियों ने साउथ एवेन्यू थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी। पुलिस ने फुटेज की जांच के बाद आरोपी की पहचान की।

उदय रात्रा नई दिल्ली जिले में पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका था। रात को ही गुरुग्राम स्थित पटौदी के मऊ गांव गई एक टीम ने उसे नशे में धुत्त हालत में दबोच लिया। उसके पास से रेपलिका बरामद हो गई। आरोपी ने दावा किया कि उसने बच्चों को दिखाने के लिए रेपलिका चोरी की थी। शनिवार को कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया। यह1985 से 2005 तक इंग्लैंड में रहा है, लेकिन किसी वजह से उसे डिपोर्ट कर दिया गया था।