यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में घुसी अनियंत्रित कार, चार की दर्दनाक मौत

379

थाना राया क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 113 पर कार कंटेनर में जा घुसी। कार में सवार दो महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

जानकारी के मुताबिक कानपूर के रहने वाले मोहम्मद महमुद्दीन, कार से अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही थाना राया क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 113 पर उनकी कार पहुंची अनियंत्रित होकर सामने खड़े कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी और गाड़ी में सवार मोहम्मद महमुद्‌दीन, अब्दुल रहीम, शाहजहां बेगम और शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया गया है कि ये चारों अपनी बेटी के संबंध के लिए कानपुर से दिल्ली जा रहे थे।

हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी, सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी के अंदर से सभी के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी की स्पीड तेज थी और खड़े कंटेनर में जा घुसी। मौके पर ही सभी की मौत हो गयी।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि आगरा से नोएडा की तरफ एक गाड़ी जा रही थी और अनियंत्रित होकर कंटेनर में जा घुसी जिसमें दो पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गयी। हादसा किस कारण हुआ इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा की हादसे का क्या कारण रहा।