एयर होस्‍टेस की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज

615
FILE PHOTO

राजधानी दिल्ली के हौजखास इलाके में घर की तीसरी मंजिल से गिरकर एक एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महिला के पति ने दावा किया था कि ये एक खुदकुशी है। जबकि महिला के घरवालों ने दामाद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और इसे एक हत्या बताया, जिसके बाद आईपीसी की धारा 304बी (दहेज) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पूरे मामले पर डीसीपी (दक्षिणी) रोमिल बानिया ने बताया, ‘पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार हमने आईपीसी की धारा 304 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इन दोनों की शादी हुए दो साल से कुछ अधिक का समय हुआ था, इसलिए एसडीएम जांच शुरू कर दी गई है।’ पुलिस एक मजदूर से भी पूछताछ कर रही है जो इस घटना के चश्मदीद होने का दावा कर रहा है।

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद जब अनिशिया हनीमून के लिए दुबई गयी तो मयंक ने होटल में ही अनिशिया के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इसको लेकर अनिशिया के पिता ने 27 जून को हौज खास पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अनिशिया के पिता रिटायर्ड आर्मी चीफ हैं।

बता दें कि राजधानी दिल्‍ली के पॉश इलाके हौजखास में 39 साल की एक एयर होस्‍टेस की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वो लुफ्थांसा एयरलाइन्स में काम करती थी और उसका नाम अनिशिया बत्रा था। अनिशिया के पति मयंक ने इसे खुदकुशी बताया था। वहीं, पुलिस के मुताबिक अनिशिया ने मयंक को करीब 4 बजे मैसेज किया था कि वो एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।