नयनादेवी एनकाउंटर मामले में मोहाली पुलिस को चकमा देकर भागे दो बदमाशों को घड़ूआ से किया काबू , दोनों आरोपियों से 12 बोर एक देसी कट्टा भी बरामद

369

मोहाली जिला प्रबधकीय काम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि लांडरां बनूड़ रोड़ पर यूनिटेक सोसायटी के सामने से बीते शुक्रवार रात वरना कार लूट मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। जिनमें से दो बीते शनिवार से हिमाचल पुलिस की हिरासत में है,जबकि एनकाउंटर में एक की मौत हो चुकी है। दो फरार आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने काबू किया है। उसमे धर्मकोट बगगा जिला गुरदासपुर के जसबीर सिंह उर्फ सज्जू, और रतनगढ़ थाना मोरिंडा जिला रूपनगर निवासी वरूण सूद को घड़ूआ से काबू किया गया है और दोनों आरोपियों से एक देसी कट्टा .12 बोर, दो कारतूस .12 बोर, एक टवॉय पिस्टल, एक रिटीज कार और लाल मिर्च पाउंड मिला है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में ये खुलासा किया है कि कार चुराने से पहले वे आरसी चुराते थे और आरोपितों ने ये खुलासा भी किया है कि वे चोरी व लूट की कारों को जेएंडके व यूपी में बेचते थे।

इस एनकाउंटर में मारा गया जिला गुरदासपुर के धारीवाल का सन्नी मसीह के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और मसीह के परिजन भी इस एनकाउंटर को फ़र्ज़ी बता रहे है। एक सवाल के जवाब में एससपी ने कहा की अगर किसी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। वे पुलिस के उपर पिस्तौल तान कर फायरिंग करता है तो सेल्फ डिफेंस में तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

नयनादेवी में पंजाब पुलिस के एनकाउंटर की बिलासपुर के डीसी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए जाने पर एसएसपी ने कहा कि मोहाली पुलिस की टीम किसी भी न्यायिक जांच के लिए तैयार है। एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपी हिस्ट्रीशिटर है। जिन पर हिमाचल के कांगड़ा और पंजाब में अलग अलग जगह पर मामले दर्ज है।

बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है, पूछताछ के बाद ही ओर खुलासे होने की उम्मीद है।