अफीम व साढ़े 18 लाख सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

361

रायकोट की पुलिस ने दो तस्करो को 10 किलो अफीम के साथ 18 लाख 67 हजार रूपये के साथ पकडा है पुलिस ने दोनो अरोपियो को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिये 5 दिन का रिमार्ड हालिस किया है इस सबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस गश्त करते हुए नहर पुल दधाहुर नाका लगाया हुआ था|

इस दौरान पुलिस को दूसरे राज्य की गाडी को शक के अधार पर रोक कर पूछताछ की गई पुलिस पूछताछ में अरोपी ने आपना नाम सुखजिंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र लाल सिंह वासी बैक कलोनी रायकोट हाल वासी अबाद मीअलानी जोते पंछमी बगाल व दूसरे अरोपी ने आपना नाम गुरप्रीत सिंह पीता पुत्र बिंकर सिंह वासी अकाल पती महिणा हाल वासी मीअलानी जोते ढाबा यू पी पंजाब बताया पुलिस ने जब गांडी की तलाशी ली तो डिक्की से पुलिस को 10 किलो अफीम बरामद हुई इस दौरान पुलिस को डैशबोर्ड से 18 लाख 67 हजार रूपये बरामंद हुए पुलिस ने अरोपी के खिलाफ थाना रायकोट में मामला दर्ज कर अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया एसएसपी बराड़ ने बताया कि पुलिस ने दोनो अरोपियो को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिये 5 दिन का रिमांड लिया है|