किसान जमीने मामले में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

270
Photo for representation only.

यमुनानगर क्षेत्र में नबियाबाद और यूपी के किसानों के बीच एक बार फिर से जंग छिड़ गई है। यूपी के किसानों ने इधर के किसानों की करीबन 30 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जिसके बाद पुलसि ने नबियाबाद के किसानों की शिकायत पर यूपी के किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में किसानों ने बताया कि 12 नवंबर को यूपी की तरफ से 60-70 लोग, जिसमें 50 औरतें लाठी, डंडे, गंडासियों, बंदूक लेकर आए और ट्रेक्टर से जीरी के खेतों को उजाड़ दिया। ताकि जमीन पर कब्जा कर लें। किसानों ने बताया कि यह सभी लोग उनका सामान भी उठा ले गए।

इतना ही नहीं इन लोगों ने धमकी भी दी कि अगर दोबारा रोकने की कोशिश की, तो जान से मार देंगे। पटवारी राजेश कुमार ने बताया है कि इस जमीन पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाई हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में यूपी के 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 6 को गिरफ्तार कर लिया है।