कैथल में आधी-अधूरी तैयारियों के साथ साथ शुगर मिल का सत्र हुआ शुरू, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया शुभारम्भ

273

कैथल में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर शुगर मिल के नए सत्र की शुरुआत करने पहुंचे और नारियल तोड़कर व हवन यज्ञ के साथ मिल के सत्र का शुभारंभ किया। मिल के नए सत्र की शुरुआत आधी अधूरी तैयारियों के साथ की गई है क्योंकि ना तो अभी तक रिपेयरिंग का कार्य शुरू हुआ और ना ही गन्ना आना शुरू हुआ। सिर्फ शुरुआत के लिए मंत्री द्वारा मात्र नारियल ही तोड़ा गया।

उन्होंने बताया कि आज कैथल मिल का गन्ना पिराई सत्र शुरू किया गया है और 22 नवंबर तक हरियाणा के सभी मिल शुरू कर दिए जाएंगे। इनेलो की परिवारवाद की लड़ाई पर बोलते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टी लोकतंत्र के लिए खतरा होती हैं। सिर्फ बीजेपी ही नेशनल पार्टी है। दुष्यंत खेमे की बीजेपी के साथ नजदीकियों पर कहा कि राजनीति में कब क्या हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता।