बुढ़ापे में फिर भाग खड़ा हुआ यह ‘दूल्‍हा’?

346

चंडीगढ़ में तलाकशुदा पति-पत्‍नी का ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें पहले 1991 में दोनों की शादी हुई, फिर तलाक और 20 साल बाद फिर शादी. लेकिन अब फिर अलग हैं. यह मामला अभी जिला अदालत में लंबित है. कुलजीत कौर (बदला हुआ नाम) की वकील पूनम ठाकुर ने बताया कि रमनदीप सिंह (बदला हुआ नाम) को सितंबर 2016 में कोर्ट ने कुलजीत को घर ले जाने का आदेश दिया था. लेकिन उसने अभी तक उसका पालन नहीं किया. कुलजीत ने 2017 में एक्‍जीक्‍यूशन एप्‍लीकेशन लगाई थी. लेकिन रमनदीप ने आपत्ति फाइल कर दी. अब मामले की सुनवाई अगले माह होगी. 48 वर्षीय कुलजीत चंडीगढ़ में एक प्राइवेट स्‍कूल में टीचर है और बताती है कि 54 वर्षीय रमनदीप उसका तीसरा पति है. लेकिन वह अब भी अपनी दूसरी पत्‍नी के साथ रह रहा है, जिसे वह 2009 में तलाक दे चुका है.
1993 में हो गया था दोनों में तलाक कुलजीत और रमनदीप की 1991 में शादी हुई थी. यह शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी. 1993 में कुलजीत, जो करनाल में न रहकर चंडीगढ़ में पढ़ाने का अपना पुराना पेशा शुरू करना चाहती थी, चंडीगढ़ में अपने पुराने घर चली आई थी. कुछ माह बाद उसे पता चला कि रमनदीप ने करनाल जिला अदालन से एक्‍स पार्टी तलाक ले लिया है और फिर अमनप्रीत कौर (बदला हुआ नाम) से शादी कर ली. 1994 में दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए.