पारिवारिक सुलह के लिए बीच में कूदी ओपी चौटाला की तीनों बेटियां, दुष्यंत और दिग्विजय भी ओपी चौटाला से मिले

456
File Photo

इनेलो में चल रहे पारिवारिक घमासान के बीच अब सुलह को लेकर एक तरफ जहां चौटाला परिवार की बेटियां बीच में आ गई है तो वहीं आज पार्टी सुप्रीमो ओपी चौटाला से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने मुलाकात की है। यह मुलाकात सुबह करीब साढे दस बजे दिल्ली स्थित 11 मीना बाग कोठी पर हुई है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला भी मौजूद रहे।

इससे पहले कल ओपी चौटाला की तीनों पुत्रियां कल अजय चौटाला से मिलने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची थी। उनके साथ अभय चौटाला भी मौजूद रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी लेकिन करीब आधे घंटे तक तीनों बहनें वहां रुकी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार में चल रहे आपसी खींचतान को लेकर अब पारिवारिक लोग बीच में आ गए हैं और परिवार में चल रहे आपसी विवाद को निपटाने की कोशिश की जा रही है।

युवा हरियाणा को मिली जानकारी के मुताबिक दुष्यंत औरा दिग्विजय ने आज इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला से मिलकर उस नोटिस का जबाव दिया है जो उन्हे 11 अक्टूबर को मिला था। इसमें पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर दुष्यंत और दिग्विजय को नोटिस जारी किया गया था उसी का जबाव आज दोनों भाईयों ने इनेलो सुप्रीमो को दिया है।

अब बताया जा रहा है कि ओपी चौटाला से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला तिहाड़ जेल पहुंचे हैं। यहां पर अपने पिता अजय सिंह चौटाला को मामले की जानकारी देंगे।