हिसार में एक ड्राइवर का मुंह किया काला, रोडवेज यूनियन कर्मचारियों पर आरोप

399

हिसार में रोडवेज बसों की हड़ताल के दूसरे दिन एक कर्मचारी का मुंह काला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ ड्राइवरों को रोडवेज बसों को चलाने का कहा था जिसके बाद यूनियन के कर्मचारियों ने बाहर से आये ड्राइवर का मुंह काला कर दिया।

इधर यूनियन के नेता सरबत सिंह पूनिया ने युवा हरियाणा को फ़ोन पर बताया कि इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि अभी ये कुछ सोशल मीडिया में देखने मे आया है।

पुनिया ने बताया कि उनकी हड़ताल पूरी तरह से सफल है और सरकार कर्मचारियों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। सरकार की हठधर्मिता से वो पीछे नहीं हटेंगे।